मोमोज खाने वाले हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये बीमारियां


By Kushagra Valuskar25, Nov 2022 06:55 PMnaidunia.com

मोमोज क्यों नुकसानदायी हैं

मोमोज बनाने में मैदा और कई चीजों का इस्तेमाल होता है। यह शुगर, मोटापा और कोलेस्ट्रॉल का कारण बन सकता है। मैदा पाचन और दिल के लिए नुकसानदायी है।

ईकोली बैक्टीरिया का खतरा

मोमोज बनाने में पुरानी सब्जियों से स्टफिंग की जाती है, जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। वहीं चिकन मोमोज खाने से ईकोली बैक्टीरिया का खतरा रहता है।

डायबिटीज मरीज रहें दूर

मोमोज में डाले जाने वाले पदार्थ डायबिटीज की वजह बनते हैं। ये पदार्थ इंसुलिन को प्रभावित करते हैं। डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा मोमोज नहीं खाना चाहिए।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ाए

मैदा कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। यदि आप कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकना चाहते हैं को मोमोज का ज्यादा सेवन न करें।

पाइल्स और पाचन में तकलीफ

मोमोज की चटनी पाइल्स का कारण बनती है। मोमोज को पचना भी आसान नहीं होता है।

जानें WHO एक्सपर्ट की राय, 1 दिन में कितना खाना चाहिए नमक, चीनी और तेल