By Prakhar Pandey2023-04-29, 17:44 ISTnaidunia.com
मोनालिसा
26 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की एक बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। डीवा अपनी अदाकारी से लोगों के दिल तो जीतती ही हैं। देखें एक्ट्रेस के शानदार ट्रेडिशनल लुक्स।
कंट्रास्ट सूट
गोल्डन कलर की कुर्ती और पिंक कलर के पजामे और दुपट्टे में सोफे पर बैठी हुई मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ओपन हेयर स्टाइल में कानों में झुमका पहने एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा करती नजर आ रही हैं।
स्लेइंग साड़ी लुक
लाल रंग की साड़ी और डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद कातिलाना लग रही हैं। डीवा तस्वीर में अपना खूबसूरत झुमका दिखाती नजर आ रही हैं।
लहंगे में कयामत
एक्ट्रेस एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे, डीप नेक ब्लाउज और ट्रांसपेरेंट चुनरी में कयामत ढाती नजर आ रही हैं। बन हेयर स्टाइल और स्मोकी आईज उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही हैं।
ब्युटी इन येलो
मोनालिसा येलो कलर की साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज पहने हुए बेहद स्लेइंग पोज देती देखी जा सकती हैं। ग्लासी लिपस्टिक लगाए और छोटे बालों में डीवा डिफरेंट लुक देती नजर आ रही हैं।
नेट साड़ी
डार्क रंग की साड़ी और स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग अंदाज में देखी जा सकती हैं। ओपन हेयर स्टाइल और हाथों में ब्रेसलेट पहने एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं।
हॉटनेस
रेड कलर की साड़ी अपनी हॉटनेस से मौसम का पारा बढ़ाने का काम कर रही हैं। वेवी हेयर स्टाइल और कानों में झुमका पहने हुए डीवा बेहद हॉट लग रही हैं।
सिजलिंग सूट लुक
कलरफुल डीप नेक सूट में डीवा अपनी बोल्डनेस से फैंस को इंप्रेस करने का काम कर रही हैं। मोनालिसा को रिवीलिंग आउटफिट्स पहनना काफी पसंद हैं।
फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
मेष राशि में बृहस्पति का उदय इन राशि वालों को कर देगा मालामाल