क्या आपकी जेब से भी गिरे हैं पैसे? जानिए इसके पीछे छिपा राज
By Ekta Sharma2023-04-12, 16:57 ISTnaidunia.com
भविष्य से जुड़ी घटनाएं
हमारे जीवन में कई तरह की घटनाएं होती हैं। इनमें से कुछ ऐसी होती हैं, जो भविष्य से जुड़ी होती हैं। हम में से कई लोगों के साथ जेब से पैसे गिरने की बात हो चुकी होगी।
पैसे गिरना
अचानक सिक्के या नोट का गिरना अशुभ नहीं शुभ होता है। प्रकृति आपको आने वाले बड़ी खुशखबरी के संकेत दे रही है।
जेब से पैसे गिरना
जब आपकी जेब से पैसे गिरते हैं तो इसका मतलब आपको जल्द ही अधिक ही धन की प्राप्ति होने वाली है। पैसों का बिखरने का मतलब अधिक धन होता है।
धन प्राप्ति का इशारा
आने वाले धन की ओर प्रकृति ये इशारा करती है, लेकिन ये ऐसा धन होता है, जिसके बारे में आपने सोचा तक नहीं होगा और जैसे अचानक आपकी जेब से पैसे गिरे हैं, वैसे अचानक ही आपको धन मिलेगा।
भविष्य से जुड़ा संकेत
हालांकि भविष्य में मिलने वाले इस धन का कोई समय नहीं होता। कई बार आपको ये धन सीधा-सीधा हाथ में न आकर किसी और रूप से मिलेगा, जिससे आपको फायदा मिलने वाला होता है।
हाथ से पैसे गिरना
अगर आप किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं और जाते समय किसी को पैसे दे रहे हैं। वो पैसे अचानक आपके हाथ से गिर जाते हैं, तो इसे शुभ माना जाता है। ऐसा होना मतलब धन में बढ़ोतरी होने वाली है।
कपड़ों से पैसे गिरना
कहीं जाने से पहले जब आप कपड़े बदल रहे होते हैं और पुराने मैले कपड़े उतारते हुए आपकी जेब से पैसे गिर जाएं तो इसका मतलब होता है आने वाले समय में आप अपने व्यवसाय में बहुत तरक्की करने वाले हैं।