रास्ते में गिरे हुए पैसे मिलना शुभ या अशुभ, जानिए


By Kushagra Valuskar18, Apr 2023 09:00 PMnaidunia.com

पैसे मिलना

कई बार ऐसा होता है कि घर से निकलते समय पैसे या सिक्के सड़क पर पड़े नजर आ जाते हैं।

क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

कई लोग पैसे को तुरंत उठा लेते हैं। आइए जानते हैं जमीन पर पड़े पैसों के क्या मायने होते हैं।

अनादर

सड़क पर पड़ा हुआ पैसा दिखाई दे तो उसका अनादर नहीं करना चाहिए।

पूर्वजों का आशीर्वाद

रास्ते में पैसे मिलने को पूर्वजों का आशीर्वाद माना जाता है। इसका मतलब है कि आप जिस काम के लिए प्रयास कर रहे हैं, वह पूरा होने वाला है।

सही दिशा

सड़क पर चलते हुए पैसे मिलने का मतलब है कि खुद पर विश्वास रखें और आगे बढ़ें।

आर्थिक लाभ

घर वापसी के रास्ते में पैसे मिलने का मतलब है कि आर्थिक लाभ होने वाला है।

सौभाग्य

अगर किसी व्यक्ति को सुबह सड़क पर पैसा पड़े मिले तो यह सौभाग्य का संकेत है।

आपके मूड पर असर डालते हैं रंग, जानिए आपका लकी कलर