Money Plant Tips: मनी प्लांट लगाने में न करें ये गलतियां, वरना होगा नुकसान


By Ekta Sharma2023-01-31, 17:21 ISTnaidunia.com

मनी प्लांट नियम

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लगाने के कुछ नियम और टोटके बताए गए हैं। मनी प्लांट लगाने के इन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है नहीं तो फायदे की जगह नुकसान होने लगेगा।

मां लक्ष्मी कृपा

मनीप्लांट का पौधा लगाने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। घर में सुख-समृद्धि आती है। मनी प्लांट को सभी नियमों का पालन करते हुए लगाना चाहिए।

इस दिशा में न लगाएं

मनी प्लांट को कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाने चाहिए इससे घर के सदस्यों की आय घटने लगती है। इसके साथ ही धन की हानि भी झेलनी पड़ सकती है। इसे दक्षिण पूर्व दिशा में लगाएं।

जमीन पर गिरना

मनी प्लांट की बेल को बढ़ते रहने देना चाहिए साथ ही इसे सहारा देकर ऊपर की ओर रखना चाहिए। मनी प्लांट का जमीन पर गिरना तरक्की में बाधा पैदा करता है।

सूखने न दें

मनी प्लांट को कभी भी सूखने न दें। इसके पत्ते यदि सूख जाए या पीले हो जाए तो इन्हें तुरंत हटा दें। घर में सूखा मनी प्लांट रखना दुर्भाग्य को बुलावा देता है।

Rashmi Desai: टीवी की इस बहू ने कराया हद से ज्यादा बोल्ड फोटोशूट