बीच पर घूमने का है प्लान, नहीं जाना पड़ेगा थाइलैंड और पनामा


By Shivansh Shekhar30, Sep 2023 02:00 PMnaidunia.com

भारत में बीच

भारत में कई ऐसे बीच मौजूद हैं जिनकी खूबसूरती थाईलैंड और पनामा से कम नहीं है। आप भी इन जगहों पर जा सकते हैं।

वर्कला बीच

वर्कला बीच केरल राज्य में स्थित है जो काफी ब्यूटीफुल और शांत बीच है। इसकी खूबसूरती आपको खूब पसंद आएगी।

गोकर्ण बीच

गोकर्ण बीच उतरी कर्नाटक में स्थित है जो बेहद शांति वाली जगह है। अगर आप गोवा की भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं।

पालोलेम बीच

साउथ गोवा में स्थित यह बीच अर्ध वृताकार है, जो घने जंगल और नारियल के पेड़ों से भरा हुआ है। यहां जाकर आपको काफी मजा आएगा।

अगोंडा बीच

यह बीच भी दक्षिणी गोवा में स्थित है, जिसकी खूबसूरती किसी भी छुपी हुई नहीं है। यहां बीच किनारे रुकने की भी व्यवस्था है।

अगोंडा बीच

यह बीच भी दक्षिणी गोवा में स्थित है, जिसकी खूबसूरती किसी भी छुपी हुई नहीं है। यहां बीच किनारे रुकने की भी व्यवस्था है।

अरम्बोल बीच

गोवा का एक और बीच अरम्बोल भी इस सूची में शामिल है, जो बेहद ही रोमांचक है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

अंजुना बीच

वागाटोर में हील टॉप के करीब स्थित यह बीच पार्टी करने के लिए अति सुन्दर है। यहां बहुत सारे हॉस्टल और गेस्ट हाउस है।

बागा बीच

बागा बीच गोवा का बहुत ही फेमस बीच है, यहां वाटर स्पोर्ट भी बड़ी संख्या है। बार, क्लब और रेस्टोरेंट से यह जगह भरी पड़ी है।

टूरिज्म से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सिर्फ 500 रुपये में दोस्तों के साथ घूमें दिल्ली की ये जगहें