साल 2012 के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाले गेंदबाज


By Prakhar Pandey19, Jul 2023 04:54 PMnaidunia.com

टेस्ट मैच में नो-बॉल

टेस्ट क्रिकेट में नो-बॉल फेंकना एक बहुत बड़ा जुर्म है। क्योंकि इस फॉर्मेट में विकेट लेना बेहद जरूरी होता है। लेकिन, कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में भी नो-बॉल फेंकने का रिकॉर्ड बना रखा है।

शैनन गेब्रियल

वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में सबसे अधिक नो-बॉल फेंके हैं। शैनन गेब्रियल ने 49 टेस्ट मैच की 85 पारियों में 200 नो-बॉल फेंकी है।

इशांत शर्मा

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज इशांत ने 52 टेस्ट मैचों की 97 पारियों में गेंदें डाली है। जिसमें 150 नो-बॉल रही है।

वहाब रियाज

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज का करियर काफी छोटा रहा है। जिसके बाद भी 113 गेंदें नो-बॉल डाली है।

नुवान प्रदीप

श्रीलंकाई पेसर ने कुल 79 नो-बॉल फेंकी है। हालांकि, ये अनचाहे रिकॉर्ड उन्होंने महज 27 टेस्ट मैचों में हासिल की है।

केमार रोच

वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज ने अपने 77 टेस्ट मैचों में पदार्पण किया है जिसमें रोच ने 79 गेंदें नो-बॉल डाली है।

वेर्नोन फिलांडर

साउथ अफ्रीका टीम के घातक गेंदबाज ने 57 टेस्ट मैचों की 105 पारियों में 175 विकेट अपने नाम की है। हालांकि,इस दौरान 63 गेंद नो-बॉल रही है।

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के महान ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में कुल 61 गेंदें नो-बॉल डाली है।

कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाजों में शुमार इस गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 55 गेंद नो-बॉल फेंकी है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज