वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज


By Prakhar Pandey19, Jul 2023 03:26 PMnaidunia.com

वनडे

वनडे में खिलाड़ियों के नाम कई सारे क्रिकेट रिकॉर्ड्स दर्ज है। आइए जानते हैं ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने एक पारी में सबसे अधिक छक्के मारे हैं।

इयोन मोर्गन

मॉर्गन ने 2019 में एक वनडे मैच के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 71 गेंदों में 148 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में मॉर्गन ने 17 छक्के और 4 चौके मारे थे।

रोहित शर्मा

2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने 158 गेंद में 209 रन की पारी खेली थी। इस दौरान रोहित ने 16 छक्के और 12 चौके लगाए थे।

एबी डिविलियर्स

2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे। डिविलियर्स ने अपनी इस पारी में 338 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 16 छक्के और 9 चौके मारे थे।

क्रिस गेल

गेल ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 147 गेंद में 215 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान गेल ने 16 छक्के और 10 चौके लगाए थे।

जेसन मल्होत्रा

जसकरन मल्होत्रा ने पपुआ न्यू गुनिया के खिलाफ खेलते हुए 173 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान जसकरन ने 16 छक्के और 4 चौके मारे थे।

शेन वॉटसन

वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 96 गेंदों में 185 रन बनाए थे। अपनी 185 रन की पारी में वॉटसन ने 15 छक्के और 15 चौके मारे थे।

कोरी एंडरसन

कोरी एंडरसन ने 47 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली थी। एंडरसन ने अपनी इस पारी के दौरान 14 छक्के और 6 चौके मारे थे।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Cricket Respect Moments: खिलाड़ियों ने जब फील्ड पर दिखाई स्पोर्ट्समैनशिप?