विदेशी धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय


By Prakhar Pandey16, Jan 2024 11:44 AMnaidunia.com

भारतीय खिलाड़ी

कहते है, घर में सभी शेर होते है पर असली शेर वो होता है जो बाहर भी दहाड़े। आज हम बात करेंगे ऐसे भारतीय बल्लेबाजों की जिन्होंने टेस्ट में विदेशी धरती पर कई शतक बनाए है।

विदेशी जमीन

विदेशी जमीन पर बल्लेबाजी करना खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा चैलेंज होता है। विलायती माहौल और गेंदबाजों के लिए अनुकूल स्थिति बल्लेबाजों के रन बनाने में कई मुश्किलें पैदा करती है।

बल्लेबाजी का कौशल

भारत के बाहर सामने वाली टीम के घर में अगर कोई बल्लेबाज उसकी गेंदबाजी को चैलेंज करे तो यह कोई छोटी बात नहीं होती है। कई भारतीय बल्लेबाजों ने विदेशी जमीन पर न सिर्फ रन बनाए है, बल्कि रिकॉर्ड्स के अंबार भी बनाए है।

सचिन तेंदुलकर

अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 51 शतक बनाए है। तेंदुलकर ने 51 में 29 शतक विदेशी जमीनों पर खेलते हुए लगाए है।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ का भी टेस्ट करियर काफी शानदार रहा था। अपने टेस्ट करियर में द्रविड़ ने 163 मैचों में 36 शतक लगाए थे। इन 36 शतको में 21 शतक विदेशी धरती पर बनाए गए थे।

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने 1971 से 1987 के दौरान अपने 16 सालों के करियर में 125 मैचों में 34 बार 100 का आंकड़ा पार किया था। इस दौरान 18 शतक भारत के बाहर मारे थे।

विराट कोहली

रन मशीन कोहली को रिकॉर्ड मशीन कहना भी गलत नहीं होगा। अपने 13 साल के करियर में इस खिलाड़ी ने महज 113 टेस्ट मैचों में 29 शतक बनाए है। जिसमें से 14 शतक भारत के बाहर बनाए गए है।

वीरेंद्र सहवाग

भारत के सबसे धाकड़ ओपनर में से एक वीरेंद्र सहवाग का करियर भी काफी शानदार रहा था। वीरू ने 103 टेस्ट मैचों में 23 शतक बनाए थे। 10 बार वीरू ने विदेशी धरती पर शतक का कीर्तिमान रचा था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल फाइनल में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज