एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


By Prakhar Pandey21, Jul 2023 03:58 PMnaidunia.com

एशिया कप

एशिया कप का मुकाबला 30 अगस्त से शुरु होने वाला है। आइए जानते हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

सनथ जयसूर्या

श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 25 मैचों की 24 पारियों में एशिया कप में सबसे अधिक 1220 रन मारे है। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतक मारे थे।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के लिए खेलने वाले कुमार संगकारा एशिया कप में 24 मैच की 23 पारियों में 4 शतक और 8 अर्धशतक मारे है। संगकारा ने एशिया कप में 1075 रन बनाए थे।

सचिन तेंदुलकर

सचिन ने 23 मैच की 21 पारियों में 971 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सचिन एशिया कप में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर है। इस दौरान सचिन ने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे।

शोएब मलिक

पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने एशिया कप में 17 मैचों की 15 इनिंग में 786 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए मालिक 3 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके है।

रोहित शर्मा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी अब तक एशिया कप में खेले गए 22 मैच की 21 पारियों में 745 रन बनाए है। इस दौरान रोहित ने 1 शतक और 6 अर्धशतक मारे है।

अर्जुन रणतुंगा

अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए 19 मैच की 19 पारियों में 741 रन बनाए है। इस दौरान अर्जुन ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे।

मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश की तरफ से खेलने वाले मुशफिकुर रहीम ने भी 21 मैच की उतनी ही पारियों में 699 रन बनाए है। मुशफिकुर ने इस पारी में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डेब्यू में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज