Ind vs Pak: कोहली की विराट पारी पड़ेगा इन पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भारी! देखें रिक


By Shivansh Shekhar02, Sep 2023 02:37 PMnaidunia.com

Ind vs Pak जंग

एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी, श्रीलंका में खेला जाएगा। इस बार वनडे फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

किंग कोहली

विराट कोहली भारत के लिए एक महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी हैं वह जब भी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर आते हैं उनके बल्ले से खूब रन बरसते हैं।

विराट का डर

विराट का डर हर एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के अंदर होता है। कोहली ने शाहीन, हरीश रउफ और नसीम शाह की जमकर क्लास लगाई है।

कोहली-अफरीदी

विराट ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 22 गेंदों में 34 रन बनाए हैं। एक बार शाहीन ने विराट को आउट भी किया है।

कोहली-हरीश रउफ

हरीश रउफ के खिलाफ साल 2022 का T20 वर्ल्ड कप कौन भूल सकता है जिसमें उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी। रउफ के सामने कोहली ने 32 गेंदों पर 42 रन बनाए हैं।

कोहली-हरीश रउफ

हरीश रउफ के खिलाफ साल 2022 का T20 वर्ल्ड कप कौन भूल सकता है जिसमें उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी। रउफ के सामने कोहली ने 32 गेंदों पर 42 रन बनाए हैं।

कोहली-नसीम शाह

नसीम शाह भी पाकिस्तान के घातक गेंदबाज हैं, लेकिन जब कोहली सामने होते हैं तो उनके पसीने छूट जाते हैं। कोहली ने 25 गेंदों पर 31 रन जड़े हैं।

कोहली-नवाज

बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज के सामने विराट कोहली ने 22 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं। एक बार विराट नवाज के शिकार भी बने हैं।

कोहली-शादाब

सबसे ज्यादा रन विराट ने शादाब खान के खिलाफ ही बनाए हैं। कोहली ने 67 गेंदों पर 67 रन जड़े हैं जो उनका सर्वाधिक है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बरसते है विराट कोहली