ICC World Cup 2023: ये हैं वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 7 सबसे सफल कप्तान


By Prakhar Pandey02, Oct 2023 01:02 PMnaidunia.com

कप्तानी

विश्व क्रिकेट में कई क्रिकेटर आए जिन्होंने अपनी शानदार कप्तानी से न सिर्फ मैच जीते बल्कि लोगों के दिलों में भी जगह बनाई है। आइए जानते हैं विश्व कप के सबसे सफल कप्तानों के बारे में।

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग की गिनती वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तानों में होती हैं। पोंटिंग ने 29 मैचों में 26 जीत दर्ज की है। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में सिर्फ 2 मुकाबला हारा है।

स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग भी वर्ल्ड कप में अपनी टीम को सबसे ज्यादा मैच जीता चुके है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 27 वर्ल्ड कप मैचों में कप्तानी की और 16 मैच जिताए थे।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने करियर में विश्वकप के दौरान 23 मैचों में भारत के लिए कप्तानी की थी। इस दौरान भारत को 10 बार जीत और 12 बार हार का सामना करना पड़ा था।

इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की ही कप्तानी में पहली बार पाकिस्तान विश्व कप विजेता बना था। कप्तान रहते हुए इमरान ने पाक को 22 में से 14 में जीत दिलाई थी।

एमएस धोनी

भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीताने वाले पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में 17 वर्ल्ड कप  मैचों में भारत के लिए कप्तानी की थी। धोनी की कप्तानी में भारत ने 14 में जीत, 2 में हार और 1 ड्रा खेला था।

क्लाइव लॉयड

1975 से 1983 तक वेस्टइंडीज के कप्तान रहे क्लाइव लॉयड ने अपनी 2 विश्व कप जिताए थे। लॉयड ने 17 वर्ल्ड कप मैचों में से वेस्टइंडीज 15 में जीत दिलाई थी।

इओन मॉर्गन

इंग्लैंड के लिए मोर्गन ने 2015 और 2019 में विश्व कप में कप्तानी की थी। इस दौरान उन्होंने 17 मैचों में से 9 मैच जिताए थे। मोर्गन की ही कप्तानी में इंग्लिश टीम पहली बार विश्व विजेता बनी थी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वर्ल्ड कप में इन टीमों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक