आईपीएल शुरू होने पर हर दिन कोई न कोई मुकाबला खेला जाता है। आइए जानते है इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे रोमांचक मुकाबलों के बारे में।
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए 2019 के आईपीएल फाइनल मुकाबले में एमआई ने 1 रन से जीत दर्ज की थी। एमआई के 149 रनों के जवाब में सीएसके 7 विकेट पर 148 रन ही बना सकी थी।
साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई ने 2 गेंद रहते जीत दर्ज की थी। पंजाब किंग्स के 192 रनों के जवाब में सीएसके ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए थे।
साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे। आरआर ने चेज करते हुए मात्र 19.3 ओवरों में 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे।
पुणे वॉरियर्स इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 2013 में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने IPL का हाईएस्ट स्कोर बनाया था। आरसीबी के 5 विकेट पर 263 के जवाब में पुणे सिर्फ 133 रन ही बना सकी थी।
साल 2019 में केकेआर और आरसीबी के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 3 विकेट पर 205 रन बनाए थे। इस मुकाबले में चेज करते हुए रसेल ने 13 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर 5 विकेट पर 206 रन बनाए थे।
साल 2014 में मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के 15 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 189 रन बनाए थे। चेज करने उतरी एमआई ने 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए थे।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच साल 2021 में आखिरी गेंद पर एमआई ने मैच जीता था। इस मैच में सीएसके ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे। जवाब में एमआई ने 6 विकेट पर 219 रन बनाए थे।
अगर आपको आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com