IPL 2024 से आउट हो चुके हैं ये दिग्गज खिलाड़ी


By Shivansh Shekhar15, Mar 2024 12:29 PMnaidunia.com

IPL का धमाका

मार्च 22 से आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

टीमों को झटके

लेकिन, इस बड़े लीग के शुरू होने से पहले ही कुछ टीमों को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कई दिग्गज खिलाड़ी ने इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम सबसे पहले है। शमी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और उनकी कमी टीम को पूरी खलेगी।

मार्क वुड

पिछले सीजन लखनऊ के लिए स्टार गेंदबाज रहे मार्क वुड भी इस सीजन नहीं खेलेंगे। नई गेंद से विकेट लेने में वुड एक माहिर गेंदबाज हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा

एक और तेज गेंदबाज का नाम इस सूची में शामिल है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा भी इस सीजन टीम को मिस करने वाले हैं।

जेसन रॉय

केकेआर के लिए बतौर ओपनर जेसन रॉय ने पिछले सीजन काफी अच्छा खेल दिखाया था और अब वो इस सीजन टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे।

गट एटकिंसन

गट एटकिंसन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खरीदा था और अब उनका इस सीजन खेल पाना मुश्किल है। वो एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं।

डेवोन कौनवे

डेवोन कौनवे ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार चोटिल होने के कारण वो टीम से पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी