Mother’s Day: मां को कराएं स्पेशल फील, ऐसे होंगी इंप्रेस
By Vinita Sinha
2023-05-13, 19:14 IST
naidunia.com
मदर्स डे
वैसे तो हर दिन मां का होता है, लेकिन मदर्स डे ये एक खास दिन है जब आप अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं।
मां को कराएं स्पेशल फील
मदर्स डे के दिन का महत्व मम्मियों के लिए कुछ करने और उनको सम्मान देने का दिन है, जो भी आज तक मां ने हमारे लिए किया है।
ट्रिप पर लें जाएं
अपनी मां को घुमाने के लिए दूसरे शहर ले जा सकते हैं। या फिर आप अपने ही शहर में उन्हें घर से दूर घूमाने ले जाएं।
मनपसंद गिफ्ट
आपकी मां को जो पसंद हो, वो उन्हें गिफ्ट करें। चाहे साड़ी, या फेवरेट खाने में या कोई ज्वेलरी। कुछ भी दे सकते हैं।
डिनर नाइट
अगर आपको अपनी मम्मा का फेवरट ब्वाॅय या गर्ल बनना है तो इस बार आप उन्हें अपने साथ डिनर नाईट पर ले जाए।
फिल्म देखने जाएं
बहुत दिनों से आपकी मां मूवी थियेटर नहीं गई होंगी। यह अच्छा मौका है हालिया रिलीज मूवी की टिकट बुक करें और मदर्स डे के दिन मां को सरप्राइज दें।
पार्लर ले जाएं
अपनी मां को रिलैक्स फील करवाने के लिए आप उन्हें स्पा वाउचर दे सकते हैं। आप उनके लिए मसाज, फेशियल या अन्य स्पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं।
Vastu Tips: घर में किस दिशा में होनी चाहिए सीढ़ियां
Read More