टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक मौनी रॉय ने अपनी शानदार अदाकारी से फैंस का दिल जीता है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के शानदार 7 देसी लुक्स
फोटो में मौनी पिंक कलर की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी और कंट्रास्ट ब्लाउज में डीवा बिल्कुल क्वीन लग रही हैं। कानों में चांद बालियां पहने और सटल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद सुंदर दिख रही है।
लाल कलर के लहंगे और वी-नेक हॉफ स्लीव ब्लाउज पहने हुए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। माथ बेंदी लगाए और मिनिमल मेकअप किए हुए डीवा बेहद शानदार लग रही है।
व्हाइट कलर के लहंगे और स्लीवलेस ब्लाउज में डीवा बेहद स्टनिंग दिख रही है। कानों में झुमका पहने और आंखों में काजल लगाए हुए मौनी अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।
गोल्डन सेक्विन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में डीवा बेहद ग्लैमरस लुक देती नजर आ रही है। सटल मेकअप लगाए ओपन हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही हैं।
ग्रीन कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में डीवा बेहद किलर अदाएं देती नजर आ रही है। वेवी हेयर स्टाइल और आंखों में काजल लगाए डीवा बेहद कातिलाना दिख रही है।
पिंक कलर के अनारकली सूट में कानों में झुमका और सिर पर माथ बेंदी लगाए हुए मौनी बेहद गॉर्जियस दिख रही है। सटल मेकअप लगाए हुए डीवा अप्सरा-सी सुंदर दिख रही है।
मौनी अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस आए दिन अपने शानदार लुक्स से फैंस की इंस्टा फीड पर छाई रहती है। फोटो में भी एक्ट्रेस डिजाइनर साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद प्रिटी लग रही हैं।