मुंह के छाले से अकसर लोग परेशान रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे मुंह के छालों से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों के बारे में।
मुंह में छाले होने की कई वजहें हो सकती है। पानी कम पीने या पेट न साफ होने की स्थिति में भी मुंह के अंदर छाले आने लगते है। मुंह में छाले होने पर अक्सर लोगों को खाने पीने में दिक्कत आने लगती हैं।
छाले अक्सर होंठ या मसूड़े पर होते है। जिसकी वजह से भोजन को खाते और चबाते वक्त काफी दर्द महसूस होता है। बार-बार मुंह में छाले होना विटामिन B12 की कमी का संकेत भी हो सकता है।
मुंह के छाले या अल्सर से राहत पाने के लिए मुलेठी में शहद मिलाकर छाले वाली जगह पर रख लें। ऐसा करने से थोड़ी देर में आपको राहत मिलेगी।
मुंह के छालों से आराम पाने के लिए रूई को टी ट्री ऑयल में डुबोकर छाले वाली जगह पर रखें और 10 मिनट बाद पानी से कुल्ला करके साफ कर लें। ऐसा करने से आपको जल्द आराम मिलेगा।
हल्दी पानी बनाने के लिए एक ग्लास पानी में 2 चम्मच हल्दी डालकर उबाल ले और फिर ठंडा करके गरारा करने से जल्द आपको आराम मिलेगा।
एलोवेरा जूस को भी छाले वाली जगहे पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है। एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुण होते है जो छाले से जल्द राहत दिलाते है।
शहद में हरी इलायची को पीसकर मिला लें और छाले वाली जगहों पर लगाएं। ऐसा करने से आपको छाले में काफी राहत महसूस होगी। समस्या गंभीर होने पर डॉक्टर से अवश्य परामर्श कर लें।