बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ओटीटी पर पसंदीदा बनीं ये फिल्में


By Sahil08, Jan 2024 08:00 PMnaidunia.com

बॉलीवुड फिल्में

साल 2024 के पहले महीने में कई शानदार फिल्में रिलीज होंगी। हालांकि, आज बात उन फिल्मों की कर रहे हैं, जिन्हें थिएटर से ज्यादा ओटीटी पर ज्यादा प्यार मिला है।

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप

बॉलीवुड की हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन ये फिल्में ओटीटी पर सुपरहिट साबित हुई है।

लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को थिएटर में दर्शकों की कमी से गुजरना पड़ा। वहीं, ओटीटी पर लोगों ने इसे काफी पसंद किया है।

एन एक्शन हीरो

इस लिस्ट में 'एन एक्शन हीरो' फिल्म का नाम भी शामिल है। आयुष्मान खुराना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई, लेकिन नेटफ्लिक्स पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया।

संदीप और पिंकी फरार

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'संदीप और पिंकी फरार' को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने के बाद इसे दर्शकों का प्यार मिला।

धक धक

दीया मिर्जा स्टारर 'धक धक' ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा शानदार प्रदर्शन नहीं किया था। हालांकि, अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और इसे लोगों से प्यार मिल रहा है।

सोनचिरैया

मनोज बाजपेयी और भूमि पेडनेकर स्टारर 'सोनचिरैया' साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली। हालांकि, जी5 पर आने के बाद फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला।

दिल बेचारा

बता दें कि 'दिल बेचारा' सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ओटीटी पर इसने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

OTT Trending: 2024 के दूसरे हफ्ते रिलीज होंगी ये शानदार सीरीज-फिल्में