मध्य प्रदेश के शाजापुर, सीहोर, शुजालपुर और बैतूल में हुई ओलवृष्टि, बैतूल जिले के शाहपुर में 200 ग्राम तक के ओले गिरे।
सीहोर जिले के ग्राम बरखेड़ी में ओले गिरने के बाद सफेद चादर बिछ गई।
उज्जैन में भारी बारिश के बाद कृषि उपज मंडी परिसर में पानी भर गया, इससे अनाज भी भीग गया।
उज्जैन में गर्मी के मौसम में हुई तेज बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई।
शाजापुर जिले के पोलायकलां तहसील के कई गांवों में ओलावृष्टि हुई।
शुजालपुर क्षेत्र के देहंडी जोड पर इस तरह बर्फ की चादर बिछी हुई दिखी।
मंदसौर में बेमौसम बारिश से मंडी में रखा लहसुन भीग गया, जिससे किसानों की मुसीबत और बढ़ गई।
इंदौर में हुई तेज बारिश से कई स्थानों पर पानी भर गया, मालवा मिल क्षेत्र में जल जमाव से वाहन इस तरह निकलते रहे।