फसलों और उपज को नुकसान


By Prashant Pandey2023-04-29, 09:46 ISTnaidunia.com

बुरहानपुर में केले की फसल बर्बाद

बुरहानपुर जिले के डोंगरगांव में आंधी से केले की फसल बर्बाद हो गई।

बेर से बड़े ओले गिरे

बुरहानपुर जिले में वर्षा के साथ बेर से बड़े आकार के ओले गिरे।

खाचरौद में हजारों क्विंटल गेहूं भीगा

उज्जैन जिले के खाचरौद की नवीन कृषि उपज मंडी में खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया।

उज्जैन मंडी में गेहूं भीगा

उज्जैन मंडी में परिवहन के इंतजार में खुले रखा गेहूं भीग गया।

बड़वानी में तेज बारिश

बड़वानी में हुई तेज वर्षा के दौरान पाला बाजार क्षेत्र में सड़क पर नाली का पानी बह निकला और चहल पहल थम गई।

आंधी में उड़ गए शेड

बड़वानी जिले के निवाली में हुई वर्षा व आंधी के दौरान मकान के टीनशेड उड़ गए।

मंडी में रखा लहसुन भीगा

बेमौसम वर्षा से रतलाम जिले की पिपलौदा उपमंडी में भीगी लहसुन को समेटते हुए किसान।

इसलिए नहीं पहनते हैं मृत व्यक्ति के वस्त्र, ये है राज