आईपीएल के टूर्नामेंट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डींग भी सबसे जरूरी डिपार्टमेंट माना जाता है। आइए जानते है IPL में विकेटकीपिंग करते हुए धोनी के नाम कौन से रिकॉर्ड दर्ज है?
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है। धोनी की कप्तानी में सीएसके 10 बार फाइनल तक पहुंची है और 5 बार खिताब भी जीता है।
धोनी न सिर्फ एक अच्छे कप्तान थे, बल्कि एक दमदार बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर भी है। विकेट के पीछे से धोनी ने सीएसके को काफी फायदा पहुंचाया है।
विकेट के पीछे से एमएस धोनी ने 182 बार बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा है। 182 बार बल्लेबाजों को आउट करने में स्टंपिंग और कैच आउट भी शामिल है।
महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे 140 बार कैच पकड़ा है। 182 बार में से 140 बार धोनी ने बल्लेबाजों को कैच आउट से वापस भेजा है।
न सिर्फ कैच पकड़ने में बल्कि एमएस धोनी ने 42 स्टंपिंग करके भी बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा है। 182 बार में से 140 बार कैच आउट तो वहीं 42 स्टंपिंग करके धोनी ने गेंदबाज को सपोर्ट किया है।
धोनी ही आईपीएल टूर्नामेंट के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 24 बार रन आउट करके बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है। आईपीएल में धोनी का फील्डिंग रिकॉर्ड भी शानदार है।
धोनी के बाद इस सूची में दिनेश कार्तिक का नाम आता है। दिनेश कार्तिक ने 224 मैचों में 169 बार विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को चलता किया है। वहीं धोनी ने ये कारनामा 252 मैचों में किया है।
अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड्स से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com