आईपीएल में विकेटकीपिंग करते हुए धोनी के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड


By Prakhar Pandey27, Mar 2024 01:13 PMnaidunia.com

आईपीएल टूर्नामेंट

आईपीएल के टूर्नामेंट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डींग भी सबसे जरूरी डिपार्टमेंट माना जाता है। आइए जानते है IPL में विकेटकीपिंग करते हुए धोनी के नाम कौन से रिकॉर्ड दर्ज है?

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है। धोनी की कप्तानी में सीएसके 10 बार फाइनल तक पहुंची है और 5 बार खिताब भी जीता है।

बेहतरीन फील्डर

धोनी न सिर्फ एक अच्छे कप्तान थे, बल्कि एक दमदार बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर भी है। विकेट के पीछे से धोनी ने सीएसके को काफी फायदा पहुंचाया है।

सबसे ज्यादा आउट

विकेट के पीछे से एमएस धोनी ने 182 बार बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा है। 182 बार बल्लेबाजों को आउट करने में स्टंपिंग और कैच आउट भी शामिल है।

सबसे ज्यादा कैच

महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे 140 बार कैच पकड़ा है। 182 बार में से 140 बार धोनी ने बल्लेबाजों को कैच आउट से वापस भेजा है।

स्टंपिंग में भी आगे

न सिर्फ कैच पकड़ने में बल्कि एमएस धोनी ने 42 स्टंपिंग करके भी बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा है। 182 बार में से 140 बार कैच आउट तो वहीं 42 स्टंपिंग करके धोनी ने गेंदबाज को सपोर्ट किया है।

रन आउट

धोनी ही आईपीएल टूर्नामेंट के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 24 बार रन आउट करके बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है। आईपीएल में धोनी का फील्डिंग रिकॉर्ड भी शानदार है।

ओवरऑल खिलाड़ी

धोनी के बाद इस सूची में दिनेश कार्तिक का नाम आता है। दिनेश कार्तिक ने 224 मैचों में 169 बार विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को चलता किया है। वहीं धोनी ने ये कारनामा 252 मैचों में किया है।

अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड्स से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

CSK vs GT: 2023 IPL फाइनल का रिजल्ट हुआ रिपीट