समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को हो गया, उन्हें यूरिनरी इन्फेक्शन के साथ अन्य बीमारियां भी थी।
Urine Infection बहुत कम पानी पीने कारण भी हो सकता है। काम करने की जगह पर clean toilets न होना भी इसका एक कारण हो सकता है।
Urine Infection के दौरान टॉयलेट करने पर जलन होती है। बार-बार बुखार आना और यूरिन का रंग बदलने के साथ कमर में दर्द होता है।
अगर UTI की शुरुआती स्टेज पर कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाया जाएं तो यह इंफेक्शन दूर हो सकता है।
मरीज को अल्कोहल और कैफीन संतुलित मात्रा से ज्यादा न लें। शरीर को हाइड्रेट रखें और जब भी प्यास लगे तो पानी जरूर पीएं
विटामिन C का सेवन करने से यूरिन इंफेक्शन जल्द दूर होता है। संतरा, अंगूर, कीवी जैसे फलों का सेवन ज्यादा करना चाहिए।