Urine Infection बन सकता है जान का खतरा, जानें लक्षण और उपचार


By Sandeep Chourey11, Oct 2022 01:09 PMnaidunia.com

इसलिए हुई मुलायम की मौत

समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को हो गया, उन्हें यूरिनरी इन्फेक्शन के साथ अन्य बीमारियां भी थी।

Urine Infection के कारण

Urine Infection बहुत कम पानी पीने कारण भी हो सकता है। काम करने की जगह पर clean toilets न होना भी इसका एक कारण हो सकता है।

यूरिन का रंग बदलना

Urine Infection के दौरान टॉयलेट करने पर जलन होती है। बार-बार बुखार आना और यूरिन का रंग बदलने के साथ कमर में दर्द होता है।

यूटीआई के घरेलू नुस्खे

अगर UTI की शुरुआती स्टेज पर कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाया जाएं तो यह इंफेक्शन दूर हो सकता है।

इन बातों की रखें सावधानी

मरीज को अल्कोहल और कैफीन संतुलित मात्रा से ज्यादा न लें। शरीर को हाइड्रेट रखें और जब भी प्यास लगे तो पानी जरूर पीएं

विटामिन सी युक्त चीजें खाएं

विटामिन C का सेवन करने से यूरिन इंफेक्शन जल्द दूर होता है। संतरा, अंगूर, कीवी जैसे फलों का सेवन ज्यादा करना चाहिए।

Work on Laptop from Home: क्या आप भी पेट के बल लेटकर चलाते हैं लैपटॉप, हो सकती है ये समस्या