चंदन और मुल्तानी मिट्टी के उबटन से चेहरे पर आएगा चांद सा निखार


By Sahil01, May 2024 07:47 AMnaidunia.com

चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन लगाएं। फेस पैक के तौर पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन को फायदा होगा।

त्वचा को ठंडा रखने में मददगार

चंदन लगाने से स्किन को ठंडा रखा जा सकता है। खासकर गर्मियों के दिनों में धूप के प्रकोप से ये खास उबटन आपको बचा सकता है।

एंटी एजिंग

चंदन और मुल्तानी मिट्टी में एंटी एजिंग गुण होते हैं। चेहरे पर इन दोनों चीजों को एक साथ लगाने से चांद सा निखार नजर आता है।

एंटी-बैक्टीरियल

त्वचा पर बैक्टीरिया के विकास को रोकने का काम चंदन करता है। दरअसल, इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन का सही ढंग से ध्यान रखने में मददगार है।

त्वचा होगी टोन

मुल्तानी मिट्टी त्वचा को टोन करने में मदद करती है। वहीं, इसमें चंदन मिलाकर लगाने से चेहरे को कसने में भी आसानी होती है। इससे त्वचा ज्यादा जवां दिखती है।

उबटन बनाने की विधि

मुल्तानी मिट्टी और चंदन का उबटन बनाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच चंदन पाउडर और आधा कप गुलाब जल या दूध लें। इन चीजों को कटोरी में डालकर एक पेस्ट तैयार करें।

उबटन लगाने का समय

सप्ताह में एक से दो बार ही उबटन का उपयोग करना चाहिए। शुष्क त्वचा वालों को हफ्ते में 1 बार से ज्यादा उबटन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ये सावधानियां बरतें

यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो उबटन लगाने से पहले एक पैच टेस्ट करें। अपनी आंखों या होंठों पर उबटन लगाने की गलती न करें।

यहां हमने चंदन और मुल्तानी मिट्टी के उबटन को लगाने की विधि को लेकर बात की। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन फलों में होता है 80% से ज्यादा पानी