सावन की पूजा में भोलेनाथ को जरूर चढ़ाएं ये 8 पत्ते


By Sandeep Chourey04, Jul 2023 08:39 AMnaidunia.com

सावन माह में शिव पूजा

सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है और इस दौरान शिवजी को बेलपत्र सबसे ज्यादा चढ़ाया जाता है।

ये पत्ते भी चढ़ाएं

बेलपत्र के अलावा भोलेनाथ को इन फूल-पत्ते भी चढ़ा सकते हैं, जो भगवान शिव को बेहद पसंद हैं, जिन्हें अर्पित करने से विशेष फल मिलता है -

शमी के पत्ते

शिवपुराण के अनुसार भगवान भोलेनाथ को शमी के पत्ते बहुत प्रिय हैं। शमी के पत्ते शिवलिंग के साथ-साथ गणेश जी पर भी चढ़ाए जाते हैं।

अपामार्ग

अपामार्ग के पत्तों का शिवलिंग पर अर्पित करने से पुण्य फल की प्राक्ति होती है। शिवलिंग पर अर्पित करने से व्यक्ति के परिवार में हमेशा शांति रहती है।

पीपल के पत्ते

सोमवार के दिन शिव जी को बेलपत्र के साथ पीपल के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। यदि अमावस्या सोमवार के दिन है तो शिव पूजन के साथ पीपल के पेड़ की भी पूजा करें।

धतूरा

धतूरे का फल और पत्ता भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय हैं। यदि आपके पास शिव जी पर चढ़ाने के लिए धतूरे का फल उपलब्ध नहीं है तो पत्ते भी अर्पित कर सकते हैं।

भांग

भगवान शिव के अभिषेक में भांग भी अर्पित करना शुभ माना जाता है। शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से भक्त के मनोकामना जल्द पूरी होती है।

बांस के पत्ते

पुराणों में बताया गया है कि संतान सुख के लिए शिव पूजा के दौरान बांस के पत्ते चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से सुख समृद्धि आती है और परिवार में भी शांति बनी रहती है।

आंकड़े के पत्ते

आंकड़े के फूल शिव जी को बहुत प्रिय हैं। आंकड़े के पत्तों को साफ करके चंदन से सीताराम लिखकर 7, 9, 11 या फिर 21 के क्रम में पत्ते चढ़ा सकते हैं।

शांत होंगे सभी नवग्रह, सावन में ऐसे करें शिव का पूजन