काली मिर्च के ये उपाय जरूर आजमाएं, बदल सकती है किस्मत


By Sandeep Chourey2022-09-28, 11:16 ISTnaidunia.com

काली मिर्च के उपाय

काली मिर्च सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, लेकिन मसाले के अलावा यह ज्योतिष उपाय के लिए भी काफी काम की है।

रुका पैसा मिलेगा वापस

काली मिर्च के उपाय से रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। हर काम में सफलता प्राप्त होगी।

धन लाभ के लिए

काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने ऊपर से 7 बार घुमाएं और 4 दाने किसी चौराहे में जाकर फेंक दें, ऐसा करने से धन लाभ होगा।

कार्य में सफलता की गारंटी

घर के बाहर निकलने से पहले मुख्य द्वार में काली मिर्च रखें और इसके ऊपर से पैर रखकर बाहर निकल जाएं।

दुश्मनों की विनाश के लिए

अमावस्या या फिर पूर्णिमा तिथि को काली मिर्च के दाने से 'ऊं क्लीं' बीज मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से शत्रु शांत हो जाएंगे।

साढ़े साती और ढैय्या के लिए

कुंडली में शनि की साढ़े साती और ढैय्या है तो शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए काली मिर्च का सेवन शुरू कर देना चाहिए।

जब सपने में मां लक्ष्मी के साथ ये चीजें दिखना शुभ, जल्द मिलेगा शुभ समाचार