स्किन के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन की कई परेशानियों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।
सरसों तेल का इस्तेमाल करने से स्किन गहराई से मॉइस्चराइज रहती है। यह रूखी त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है।
सरसों के तेल में मौजूद विटामिन ई स्किन पर एंटी-एजिंग की तरह काम करता है। यह झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है।
रोजाना रात को सरसों का तेल लगाने से स्किन की रंगत सुधरती है।यह सनटैन और दाग-धब्बों को कम करने में सहायक है।
सोने से पहले चेहरे पर सरसों के तेल से हल्की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। यह स्किन को नेचुरल चमक प्रदान करता है।
सरसों का तेल चेहरे पर लगाने से यह स्किन को हानिकारक UV किरणों से बचाने में मदद करता है। इसमें नेचुरल सनस्क्रीन पाया जाता है।
सरसों का तेल रात को सोने से पहले सर्दियों में लगाना बेहतर होता है। इसके लिए सरसों के तेल की 2-3 बूंद हथेली पर लेकर हल्के हाथों से मसाज करें।
सरसों का तेल चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य लें। अगर आपको सरसों के तेल से एलर्जी हो, तो इसका इस्तेमाल न करें।
इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com