आइए आज हम आपको 5 ऐसे उपायों के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिसे करने से धन की बरसात हो सकती है। साथ ही, शुभ फल मिलेंगे।
शिवलिंग पर कच्चा चावल अर्पित करने से धन लाभ होता है। ऐसे में आप हरेक सोमवार को बाबा भोलेनाथ यानी शिवलिंग पर कच्चा चावल अर्पित करें।
बाबा भोलेनाथ को तिल भी काफी प्रिय वस्तुओं में से एक है। ऐसे में शिवलिंग पर पूजा करते है आप तिल अर्पित करते हैं तो यह आपके लिए शुभ होगा।
शिवलिंग पर जौ अर्पित करने से लंबी समय से चली आ रही परेशानी खत्म होती है। साथ ही, सुयोग्य की प्राप्ति होती है और जीवन भर सुख मिलती है।
शिवलिंग पर सरसों का तेल अर्पित करना शुभ माना गया है। ऐसा करने से शत्रुओं का नाश होता है। साथ ही, आपके जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
शिवलिंग पर शमी पेड़ के पत्ते चढ़ाने से सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं। आंकड़े का फूल चढ़ाने वाले को जीवन भर दुख नहीं देखना पड़ता है।
सावन का पावन महीना अभी चल रहा है। इस पूरे महीने भक्त बड़े ही लग्न भाव से भगवान शिव की पूजा करते हैं और अपनी इच्छाएं मांगते हैं।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।