भूलकर भी इन दिनों में न काटें नाखून, नाराज सकती हैं देवी लक्ष्मी
By Arbaaj
2023-04-09, 12:10 IST
naidunia.com
हिंदू धर्म
हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित होता हैं, जिस कारण कुछ दिनों नाखून नहीं काटने चाहिए।
न काटे नाखून
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन दिनों नाखून को भूलकर भी नहीं काटना चाहिए। आइए जानते है नाखून कब काटे और कब न काटे।
मंगलवार
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार को नाखून काटना गलत होता हैं। इस दिन नाखून काटने से भाई से मन-मुटाव पैदा होता हैं।
गुरुवार
इस दिन नाखून काटने से व्यक्ति को ज्ञान की कमी होती है साथ ही पेट से जुड़ी समस्याओं का भी खतरा होता हैं।
शनिवार
मान्यताओं के अनुसार शनिवार को नाखून काटने से आयु में कमी होती हैं इसलिए इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए।
इस दिन काटे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को छोड़ कर किसी भी दिन नाखून काट सकते हैं।
नहाने के बाद
नाखून काटने का सबसे सही समय नहाने के बाद माना जाता हैं क्योंकि उस समय नाखून मुलायम हो जाते हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
Vastu Tips: घर में आती हैं इन चीजों से कंगाली, आज ही हटा दें
Read More