नाखूनों पर दिखते हैं गंभीर बीमारियों के संकेत, न करें नजरअंदाज


By Akash Sharma21, Sep 2025 10:30 AMnaidunia.com

नाखून सिर्फ आपकी खूबसूरती नहीं बढ़ाते, बल्कि शरीर के अंदर छिपी बीमारियों का संकेत भी देते हैं।

आसानी से टूटने वाले नाखून

नाखून बार-बार कमजोर होकर टूट जाते हैं तो यह हाइपोथायरॉइडिज्म या आयरन की कमी का संकेत भी हो सकता है।

कटे-फटे नाखून

कई लोग नाखूनों को टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं या बार-बार नेल पॉलिश रिमूवर लगाते हैं, जिससे नाखून फटने लगते हैं।

आड़ी-तिरछी लकीरें

नाखूनों पर आड़ी-तिरछी लकीरें सामान्य हो सकती हैं, लेकिन सीधी और गहरी लकीरें किडनी की बीमारी या अन्य गंभीर रोग का संकेत देती हैं।

सफेद धब्बे

नाखूनों पर सफेद धब्बे जिंक की कमी का सबसे सामान्य संकेत हैं।

काली रेखाएं

यह नेल मेलानोमा, सोरायसिस या एंडोकार्डिटिस जैसी बीमारियों का भी लक्षण है।

पीले नाखून

यह फंगल इंफेक्शन, थायरॉइड की समस्या, सोरायसिस या डायबिटीज का लक्षण हो सकता है।

नजरअंदाज न करें

अगर बार-बार नाखून टूटते हों, उन पर धब्बे या रंग बदलने जैसी समस्या नजर आए, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

लहसुन किन लोगों को नहीं खाना चाहिए?