नाखून सिर्फ आपकी खूबसूरती नहीं बढ़ाते, बल्कि शरीर के अंदर छिपी बीमारियों का संकेत भी देते हैं।
नाखून बार-बार कमजोर होकर टूट जाते हैं तो यह हाइपोथायरॉइडिज्म या आयरन की कमी का संकेत भी हो सकता है।
कई लोग नाखूनों को टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं या बार-बार नेल पॉलिश रिमूवर लगाते हैं, जिससे नाखून फटने लगते हैं।
नाखूनों पर आड़ी-तिरछी लकीरें सामान्य हो सकती हैं, लेकिन सीधी और गहरी लकीरें किडनी की बीमारी या अन्य गंभीर रोग का संकेत देती हैं।
नाखूनों पर सफेद धब्बे जिंक की कमी का सबसे सामान्य संकेत हैं।
यह नेल मेलानोमा, सोरायसिस या एंडोकार्डिटिस जैसी बीमारियों का भी लक्षण है।
यह फंगल इंफेक्शन, थायरॉइड की समस्या, सोरायसिस या डायबिटीज का लक्षण हो सकता है।
अगर बार-बार नाखून टूटते हों, उन पर धब्बे या रंग बदलने जैसी समस्या नजर आए, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।