लिवर खराब होने का संकेत देते हैं ऐसे नाखून


By Sahil26, Feb 2024 08:00 AMnaidunia.com

लिवर खराब होने के लक्षण

शरीर के विषाक्त पदार्थ को फिल्टर करके बाहर निकालने का काम लिवर करता है। यदि आपका लिवर खराब या कमजोर हो जाता है तो शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं।

लाइफस्टाइल का लिवर पर असर

खानपान की गलत आदतों और खराब लाइफस्टाइल का असर लिवर पर पड़ता है। ओवरइटिंग की वजह से भी लिवर के ऊपर भार बढ़ जाता है।

नाखूनों पर नजर आते हैं निशान

लिवर से जुड़ी गड़बड़ी होने पर नाखूनों पर निशान नजर आते हैं। बता दें कि लिवर खराब होने पर नाखूनों पर एक नहीं, अलग-अलग निशान देखने को मिलते हैं।

नाखून पर चंद्रमा जैसी आकृति

यदि आपके नाखूनों पर चंद्रमा जैसी आकृति देखने को मिलती है तो समझ लें कि लिवर कमजोर होने लगा है। ऐसे में आपको लिवर का ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए।

नाखूनों की नोक पर मोटी रेखा

अगर नाखूनों की नोक पर कोई मोटी रेखना देखने को मिलती है तो यह भी लिवर खराब होने का लक्षण है। इसे नजरअंदाज करने की गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।

नाखून का आगे झुक जाना

कुछ लोगों के नाखून आगे या नीचे की तरफ झुक जाते हैं। इससे पता चलता है कि आपका लिवर कमजोर होने लगा है और आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

नाखूनों का कमजोर होना

यदि आपके नाखून टूट रहे हैं या फिर हद से ज्यादा कमजोर हो गए हैं तो यह भी लिवर की बीमारी का लक्षण हो सकता है। बता दें कि लिवर खराब होने पर नाखून कमजोर हो जाते हैं।

पीली धारियां नजर आना

जिन लोगों के नाखूनों पर पीली धारियां नजर आती हैं उन्हें भी लिवर से जुड़ी परेशानी होती है। इस संकेत को भी आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

यहां हमने जाना कि लिवर कमजोर होने पर नाखूनों पर कैसे निशान नजर आते हैं। इस तरह की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

थायराइड को आसानी से कंट्रोल कर देते हैं ये 3 सीड्स