Namak Ke Totke: नमक के इन उपायों से दूर कर सकते हैं आर्थिक तंगी
By Kushagra Valuskar2023-02-10, 02:24 ISTnaidunia.com
नमक के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक से आप आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं। इससे राहु-केतु के बुरे प्रभाव भी दूर होते है।
बिजनेस में समस्या
अगर बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा है, तो नमक की कुछ डलियां लें। उनको लाल कपड़े में बांधकर ऑफिस या दुकान के मेन गेट पर टांग दें।
पैसा नहीं टिकता
अगर पैसा बचा नहीं पाते हैं तो शनिवार और मंगलवार को घर में नमक के पानी का पोंछा लगाए। इससे घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
सुख-समृद्धि का उपाय
नमक को किसी कांच के जार में रखें और उसमें दो से तीन लौंग डाल दें। इससे घर में सुख-समृद्धि आने लगती है। गृहक्लेश भी दूर होता है।
धन लाभ के लिए
एक कांच के गिलास में नमक और पानी मिलाकर ईशान कोण में रख दें। यहां लाल रंग का बल्ब भी जलाएं। एक महीने तक ऐसा करें। इस उपाय से धन लाभ होगा। अटका पैसा भी मिल जाएगा।
नौकरी में प्रमोशन
अगर नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं तो हाथ में नमक लेकर उसे अपने सिर से सात बार घुमाएं और घर के बाहर फेंक दें।
नमक के पानी से स्नान
पानी में आधा चम्मच नमक डालकर नहाना चाहिए। ऐसा करने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
आध्यात्मिक
आध्यात्मिक से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे naidunia.com
Sita Ashtami 2023: जानें क्यों मनाते हैं सीता अष्टमी, किसे रखना चाहिए व्रत