Sita Ashtami 2023: जानें क्यों मनाते हैं सीता अष्टमी, किसे रखना चाहिए व्रत


By Abrak Akrosh2023-02-09, 18:53 ISTnaidunia.com

धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख

फाल्गुन कृष्ण अष्टमी तिथि को माता सीता का जन्मोत्सव मनाया जाता है। पौराणिक धार्मिक ग्रंथों में भी इसका उल्लेख है। इस बार 14 फरवरी को सीता अष्टमी है।

क्या है मान्यता

मान्यता है कि इस दिन माता सीता धरती पर अवतरित हुई थीं। सिंधु पुराण के अनुसार फाल्गुन कृष्ण अष्टमी के दिन मिथिला के राजा जनक और रानी सुनयना की गोद में आई थीं।

श्रृंगार सामग्री करें अर्पित

इस दिन घर सुबह स्नान कर माता सीता व प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना करनी चाहिए। माता सीता की मूर्ति पर श्रृंगार सामग्री चढ़ाकर याचना करनी चाहिए।

सुहागिनों के साथ युवतियां भी रखें व्रत

सीता अष्टमी पर व्रत रखकर सुखद दांपत्य जीवन की कामना की जाती है। सुहागिन महिलाओं के साथ शादी योग्य युवतियां भी यह व्रत रख सकती हैं।

दूध व गुड़ के व्यंजन से करें पारण

इस दिन व्रत रखने की भी परंपरा है। सूर्यास्त के बाद विधिवत पूजा अर्चना कर दूध व गुड़ से बने व्यंजन ग्रहण कर व्रत पारण करना चाहिए।

Urfi Javed: इतनी पढ़ी लिखी हैं उर्फी जावेद, क्वालिफिकेशन जानकर हो जाएंगे हैरान