इसका इस्तेमाल केवल खाने में स्वाद लाने के लिए नहीं बल्कि जीवन में आ रही रुकावट और परेशानियों को छूमंतर करने के लिए भी किया जा सकता है।
नमक के 6 टोटके जिंदगी से जुड़ी सभी बड़े दुखों को झट से दूर कर सकती हैं। आइए जानते है किन समस्याओं में नमक के टोटके कारगर है।
घर में अगर वास्तु दोष लग गया है, तो रविवार के दिन पानी में नमक मिलाकर पूरे घर में उस पानी से पोछा लगाएं।
अगर आप शनि के दुष्प्रभाव से बचना चाहते है, तो भूलकर भी खाने के समय ऊपर से सब्जी में नमक न डालें। ऐसा करने से शनि के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है, तो एक गिलास में पानी और उसमें नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें। ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है।
यदि आप किसी गंभीर बीमारी से परेशान है, तो तकिए के नीचे पोटली में नमक रखें। याद रखें कि इसको रोज बदलते रहे। ऐसा करने से सेहत में सुधार नजर आने लगेगा।
अगर घर में पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, तो एक नमक के टुकड़े को घर के कोने में रख दें। दो महीने होने के बाद इसको बदल दें।
अगर जीवन में सदैव सुख चाहते है, तो भूलकर भी अपने शत्रु के घर का नमक न खाएं वरना जिंदगी से सुख खत्म हो सकता है।