ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक चंद्रमा और शुक्र का प्रतिनिधि करता है। सफेद नमक के अलावा समुद्री नमक का इस्तेमाल करके भी व्यक्ति जीवन के हर कष्ट को समाप्त कर सकता है।
कर्ज से मुक्ति पाने के साथ आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन पोछा वाले पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक डाल लें। इससे पोछा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
घर में मौजूद सदस्यों के बीच छोटी सी बात को लेकर वाद विवाद होता रहता है, तो बाथरूम में एक कांच की कटोरी में समुद्री नमक भरकर रख दें। हर सप्ताह इसे बदलते रहे। ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहेगी।
पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है, तो एक कांच के गिलास में पानी भर लें और उसमें एक चम्मच नमक डाल लें। इसके बाद इसे घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रख दें। ऐसा करने से घर में धन की आवक बढ़ जाएगी।
अगर किसी व्यक्ति को बार बार नजर लग जाती है, तो एक चुटकी नमक लेकर उसके ऊपर से तीन बार उतार लें। इसके बाद इस नमक को बाहर फेंक दें। ऐसा करने से नजर दोष से निजात मिल जाएगी।