नमक से दुश्मनों को कैसे हैंडल करें?


By Shivansh Shekhar05, Aug 2024 04:30 PMnaidunia.com

नमक का टोटका

नमक के बिना कोई भी खाने वाली नमकीन चीजों में स्वाद नहीं आता है। इसे मसालों का राजा कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका धार्मिक उपाय भी है।

किसी का नमक न खाएं

सुखी रहने के लिए किसी भी शत्रु या पापी पुरुष के यहां का नमक न खाएं। हर कहीं का नमक या नमकीन खाने से बचें। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।

गृह क्लेश से बचें

सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा शयनकक्ष के एक कोने में रखें। इस टुकड़े को महीने भर के बाद बदल दें और दूसरा नया टुकड़ा वहां रख दें।

धन का प्रवाह बढ़ेगा

घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत कोने में रखें। उस के पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दें।

वास्तु दोष से बचें

एक कांच की कटोरी में खड़ा नमक भरें और इस कटोरी को बाथरूम और टॉयलेट में रखें। हर महीने कटोरी का नमक का नमक बदल दें।

रोग से मुक्ति

यदि कोई लंबी बीमारी से आप या आपका कोई परिवार ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें। एक सप्ताह के बाद उस नमक को बदलकर दूसरा रख दें।

शनि का दुष्प्रभाव खत्म

यदि भोजन करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक या मिर्च में नमक कम लगे तो ऊपर से न डालें। ऐसे में काला नमक या काली मिर्च का प्रयोग करें। इससे शनि का दुष्प्रभाव खत्म होगा।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बांके बिहारी मंदिर में घंटी क्यों नहीं है?