अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में उसके नाम के पहले अक्षर से पता लगाया जा सकता है।
आज हम अ अक्षर से शुरु होने वाले व्यक्तियों के जीवन से जुड़ी अहम बातों के जानेगें कि इनका स्वभाव और गुण किस तरह का होता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार अ अक्षर से शुरु होने वाले जातक काफी महत्वाकांक्षी होते है और प्रभावशाली व्यक्ति होते है।
अ नाम के जातक कल्पनाओं पर नहीं बल्कि मेहनत पर विश्वास रखते है। ये अपने पर काम को लगन और मेहनत से करते है।
इनका व्यवहार काफी अच्छा माना जाता है। ये बातों को घूमने-फिरने की जगह सीधा बोलना पसंद करते हैं।
इन नामाक्षर के जातक जीवन में अपने को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं। यह अपने पार्टनर के प्रति दिल से समर्पित होते हैं।
इन नामाक्षर के जातकों का करियर काफी सफल होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार इन लोगों को व्यापार में उन्नति प्राप्त होती हैं।