1 जून से शुरू हो रहे अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर नजर बनाए हुए हैं।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन के रूप में टीआरपी समय के साथ घटती और बढ़ती रहती है। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने कुछ खिलाड़ियों के नाम की मुहर लगा दी है।
ऐसे में बड़ी संख्या में ऐसे नाम हैं जिनके बारे में अभी तक कोई राय स्पष्ट नहीं हुई है। वहीं, स्टार्स समेत कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके चुने जाने की संभावना कम है।
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप ने लिए सभी देशों को 1 मई से पहले अपनी टीम की घोषणा करने की सलाह दी है। अमेरिका और वेस्टइंडीज के हालात अलग हैं ऐसे में चयन मुश्किल होगा।
आईपीएल में मुंबई की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या का फॉर्म इस समय लचर है। इसके बावजूद चयनकर्ता उनके नाम से सहमत हैं।
हार्दिक के साथ कुल मिलाकर इस मेगा इवेंट के लिए रोहित, सूर्या, हार्दिक, जसप्रीत, रिंकू, कुलदीप और जडेजा का नाम शामिल है। इनका खेलना लगभग तय है।
कुछ खिलाड़ियों का नाम अभी असमंजस में है जिनका नाम मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, शिवम दुबे, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह और संजू सैमसन है।
अतः परिस्थितियों के अनुसार, इसे अपेक्षित चयन में केएल राहुल, जीतेश शर्मा, मयंक यादव, तिलक वर्मा, मोहित शर्मा का नाम शामिल किया जा सकता है।