नरक चतुर्दशी में करें काली मिर्च से टोटके, बन जाएंगे लखपति


By Shivansh Shekhar31, Oct 2023 02:57 PMnaidunia.com

नरक चतुर्दशी 2023

इस वर्ष नरक चतुर्दशी 11 नवंबर 2023 को मनाई जा रही है। इसे हम छोटी दिवाली के नाम से भी जानते हैं जिसका काफी महत्व होता है।

इस दिन करें टोटके

नरक चतुर्दशी के दिन मां काली और यमराज की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सही से पूजन करने पर सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

मिलता है फल

इस दिन की गई कोई भी टोटका या उपाय काफी फल देने वाला होता है। हम आज आपको काली मिर्च के टोटके के बारे में विस्तार से बताएंगे।

आर्थिक तंगी दूर

इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी और जानलेवा बीमारी भी खत्म हो जाती है साथ ही आप कर्ज से भी मुक्ति पा सकते हैं।

काली मिर्च के 5 दाने

इस टोटके को करने के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सिर से घुमाकर चौराहे ओर फेंक दें। इससे घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी।

काली मिर्च के 5 दाने

इस टोटके को करने के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सिर से घुमाकर चौराहे ओर फेंक दें। इससे घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी।

दरिद्रता दूर

यदि आपके घर में आर्थिक तंगी रहती है तो काली मिर्च के 10 दाने घर में कहीं छुपा दें इससे घर की दरिद्रता दूर हो जाएगी।

आएगी सकारात्मक ऊर्जा

इन टोटके को करने से आपके आंगन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और घर के अंदर खुशियां आएंगी।

व्यापार में तरक्की

यदि आप अपने व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो नरक चतुर्दशी के दिन काली मिर्च के टोटके जरूर अपनाएं। इससे आपका व्यापार बढ़ेगा।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Karwa Chauth: छलनी से चांद को देखने के बाद क्यों देखते हैं पति का चेहरा? जानें