इस वर्ष नरक चतुर्दशी 11 नवंबर 2023 को मनाई जा रही है। इसे हम छोटी दिवाली के नाम से भी जानते हैं जिसका काफी महत्व होता है।
नरक चतुर्दशी के दिन मां काली और यमराज की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सही से पूजन करने पर सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
इस दिन की गई कोई भी टोटका या उपाय काफी फल देने वाला होता है। हम आज आपको काली मिर्च के टोटके के बारे में विस्तार से बताएंगे।
इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी और जानलेवा बीमारी भी खत्म हो जाती है साथ ही आप कर्ज से भी मुक्ति पा सकते हैं।
इस टोटके को करने के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सिर से घुमाकर चौराहे ओर फेंक दें। इससे घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी।
इस टोटके को करने के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सिर से घुमाकर चौराहे ओर फेंक दें। इससे घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी।
यदि आपके घर में आर्थिक तंगी रहती है तो काली मिर्च के 10 दाने घर में कहीं छुपा दें इससे घर की दरिद्रता दूर हो जाएगी।
इन टोटके को करने से आपके आंगन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और घर के अंदर खुशियां आएंगी।
यदि आप अपने व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो नरक चतुर्दशी के दिन काली मिर्च के टोटके जरूर अपनाएं। इससे आपका व्यापार बढ़ेगा।