नरक चतुर्दशी पर करें ये उपाय, मिलेगा स्वर्ग


By Arvind Dubey09, Nov 2023 01:28 PMnaidunia.com

कब है नरक चतुर्दशी

दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इस बार यह त्योहार 11 नवंबर, शनिवार को है।

नरक चतुर्दशी पर यम की पूजा

नरक चतुर्दशी पर यम की पूजा की जाती है। यम के नाम का दीपक जलाने की प्रथा है।

कौन हैं यम के देवता

यमराज को मृत्यु का देवता माना जाता है। नरक चतुर्दशी पर दीप जलाकर अकाल मृत्यु और यातनाओं से मुक्ति पाता है।

नरक चतुर्दशी पर करें ये उपाय

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नरक चतुर्दशी पर यम के नाम के 14 दीपक जलाने का विधान है।

नरक चतुर्दशी महिलाएं क्या करें

महिलाओं को यम के नाम से मिट्टी के 14 दीपक जलाने चाहिए।

किस समय होती है यम की पूजा

यम की पूजा शाम के शुभ मुहूर्त में होती है।

गलती से भी न करें यह काम

घर से बाहर या आंगन में यम के नाम के 14 दीपक जलाएं और पूजा करें। घर में प्रवेश करते समय पलट कर ना देखें।

नरक चतुर्दशी का एक उपाय यह भी

नाले या कूड़े के ढेर के पास दीपक जलाने से व्यक्ति को नरक नहीं भोगना पड़ता है।

राशि के मुताबिक दिवाली पर करें ये उपाय, सालभर भरा रहेगा धन का भंडार