दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इस बार यह त्योहार 11 नवंबर, शनिवार को है।
नरक चतुर्दशी पर यम की पूजा की जाती है। यम के नाम का दीपक जलाने की प्रथा है।
यमराज को मृत्यु का देवता माना जाता है। नरक चतुर्दशी पर दीप जलाकर अकाल मृत्यु और यातनाओं से मुक्ति पाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नरक चतुर्दशी पर यम के नाम के 14 दीपक जलाने का विधान है।
महिलाओं को यम के नाम से मिट्टी के 14 दीपक जलाने चाहिए।
यम की पूजा शाम के शुभ मुहूर्त में होती है।
घर से बाहर या आंगन में यम के नाम के 14 दीपक जलाएं और पूजा करें। घर में प्रवेश करते समय पलट कर ना देखें।
नाले या कूड़े के ढेर के पास दीपक जलाने से व्यक्ति को नरक नहीं भोगना पड़ता है।