National Film Awards 2023 का ऐलान हो चुका है। इस बार की कैटेगरी में दक्षिण भारत इंडस्ट्री का जलवा भी देखने को मिला है।
इस बार तो जूरी मेंबर्स भी कन्फ्यूज हो गए कि आखिर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दें तो किसे दें। नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 में दो एक्ट्रेस को अवॉर्ड दिया गया है।
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में बेहतरीन किरदार निभाने वाले आलिया भट्ट को और मिमी मूवी में अच्छी भूमिका रोल प्ले करने वाली कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
वहीं, इस बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड साउथ सेंसेशन अल्लू अर्जुन के हाथों में गया है। उन्हें फिल्म पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया।
बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड का खिताब विक्की कौशल स्टारर 'सरदार उधम सिंह' को मिला। साथ ही बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, कॉस्ट्यूम, और प्रोडक्शन अवॉर्ड भी मिला है।
इस बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, एक्ट्रेस की बात करें तो, पल्लवी जोशी को 'द कश्मीर फाइल्स' और पंकज त्रिपाठी को फिल्म मिमी के लिए अवॉर्ड दिया गया।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म शेरशाह को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री बेस्ट फीचर मूवी का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट पॉपुलर मूवी और कोरियोग्राफी की कैटेगरी में फिल्म RRR ने बाजी मारी है। वहीं, आलिया भट्ट की गंगूबाई को कुल 3 अवॉर्ड हाथ लगी।