एक्सरसाइज करने से पहले पिएं यह ड्रिंक, चर्बी हो जाएगी कम


By Sahil31, Aug 2023 04:55 PMnaidunia.com

वजन घटाना

वेट लॉस के लिए लोग अपने डाइट प्लान में बदलाव करते हैं। इसके साथ ही, जिम में जाकर एक्सरसाइज रूटीन को भी फॉलो करते हैं।

हेल्थ के लिए खतरनाक

पेट के पास जमे फैट को विसरल फैट कहते हैं। अगर यह काफी ज्यादा मात्रा में जम जाता है तो शरीर को कई तरह से नुकसान हो सकता है।

हार्ट डिजीज

ज्यादातर रिसर्च में दावा किया गया है कि विसरल फैट से हार्ट डिजीज से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। ऐसे में समय रहते चर्बी को घटा लेना चाहिए।

खास ड्रिंक

अगर आप एक्सरसाइज करने से पहले कुछ फायदेमंद ड्रिंक का सेवन करते हैं तो आपको पेट की चर्बी कम करने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

माचा ग्रीन टी

आमतौर पर ग्रीन टी का सेवन ज्यादा लोग करते हैं। हालांकि, आज बात माचा ग्रीन टी के फायदों के बारे में कर रहे हैं।

माचा ग्रीन टी

आमतौर पर ग्रीन टी का सेवन ज्यादा लोग करते हैं। हालांकि, आज बात माचा ग्रीन टी के फायदों के बारे में कर रहे हैं।

कहां तैयार होती है यह टी?

माचा ग्रीन टी को पूर्वी एशिया में पारंपरिक तौर पर उगाई जाती है। इसके पाउडर की मदद से लोग अपने घर में इसे तैयार करके गर्मा-गर्म पीते हैं।

वजन घटाने में असरदार

रिसर्च से पता चला है कि रिसर्च में शामिल व्यक्ति ने 30 मिनट की वॉक की और उसके दो घंटे पहले माचा टी का सेवन किया। ऐसा करने से उनका वेट लॉस हुआ।

वेट लॉस में मददगार

वेट लॉस करने के लिए एक्सरसाइज से पहले माचा ग्रीन टी का सेवन करें। इसमें एपिग्लो कैटेचिन गैलेट और कैफीन होता है, जो वेट लॉस में मदद करता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

तुलसी से पाएं जवां स्किन, एक बार ऐसे आजमाएं