पिंक लिप्स पाने के लिए करें ये घरेलू उपाय


By Arbaaj21, Aug 2023 11:39 AMnaidunia.com

लिप्स

अक्सर देखा जाता हैं कि लोगों के पिंक लिप्स गलत खानपान की वजह से काले होने लगते है, जो देखने में काफी बेकार लगते है।

घरेलू उपाय

काले लिप्स को पिंक करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते है, लेकिन घरेलू नुस्खों से लिप्स को पिंक किया जा सकता हैं।

दूध और हल्दी

दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लिप्स पर रोजाना 2 मिनट मसाज करें। ऐसा करने से लिप्स जल्द ही पिंक होने लगेगी।

शहद और नींबू

लिप्स को पिंक करने के लिए ये उपाय भी कारगर माना जाता है। बस शहद में थोड़ी सा नींबू का रस मिलाकर होंठ पर लगा लें।

दूध और केसर

दूध की मलाई में केसर को मिलाकर लिप्स पर लगाने से भी काले लिप्स पिंक हो जाते है। ऐसा कम से कम 7 दिन करें।

अनार का रस

अनार खाने से शरीर को बेहद ही फायदे मिलते है साथ ही इसके रस को लिप्स पर लगाने से काले लिप्स पिंक हो जाते है।

गुलाब और शहद

शहद में गुलाब जल को मिलाकर लिप्स पर लगाएं और फिर कुछ ही दिनों में देखें लिप्स पर इसका असर कितनी जल्द होता है।

चुकंदर

चुकंदर वैसे तो शरीर में खून को बढ़ाने के लिए खाया जाता है, लेकिन इसके रस को लिप्स पर लगाने से काले लिप्स पिंक हो सकते है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ब्यूटीफुल स्किन के लिए ऐसे करें धनिया का इस्तेमाल