बारिश मे भींगने से हो रही है सर्दी-खांसी? आजमाएं ये उपाय


By Shailendra Kumar01, Jul 2023 04:18 PMnaidunia.com

सर्दी-जुकाम की परेशानी

बारिश के मौसम में बार-बार भींगने से सर्दी-जुकाम, खांसी, बदनदर्द और बुखार जैसी समस्याएं बार-बार होने लगती है।

बचाव के उपाय

खास तौर पर कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। इससे बचाव के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाना फायदेमंद होता है।

मसालों से इम्युनिटी

हल्दी, अदरक, लहसुन, काली मिर्च और दालचीनी जैसे मसाले और हर्ब्स इम्युनिटी बढ़ाते हैं। बारिश में इनका नियमित सेवन करें।

जड़ी-बूटियों से लाभ

इन जड़ी-बूटियों में एंटी-बैक्टेरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेरी गुण होते हैं जो शरीर की रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाते हैं।

विटामिन सी

विटामिन सी से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इसलिए आंवला, खट्टे फल, शिमला मिर्च और हरी पत्तेदार सब्जियों का भरपूर सेवन करें।

प्रोबायोटिक से फायदा

दही, अचार और खिमची जैसे प्रोबायोटिक से भरपूर फूड्स का सेवन करें। इससे गट हेल्दी रहेगा और बीमारियों का खतरा कम होगा।

ढेर सारा पानी

इस दौरान डिहाइड्रेशन की आशंका भी रहती है। इसलिए रोजाना ढेर सारा पानी पिएं। इससे संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है।

पिएं हर्बल चाय

सर्दी-खांसी हो जाए तो इससे राहत के लिए हर्बल चाय पिएं। इसमें अदरक, तुलसी और दालचीनी जरुर मिलाएं।

बच्चों को ज्यादा काजल लगाना हो सकता हैं नुकसानदायक