सर्दियों में कम नमी के कारण और ठंडी हवा से कई लोगों की त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। इससे बचाव के लिए लोग कई क्रीम और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपके लिए एक नेचुरल होम मेड क्रीम लेकर आए हैं, जो गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होगी।
चावल के पानी स्किन की हेल्थ के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं, जो स्किन को डीपली नरिश और मॉइस्चराइज रखते हैं।
किसी बर्तन में एक कप चावल निकाल लें। इसे पानी में 30 मिनट तक भिगोकर रख दें। 30 मिनट के बाद पानी को छानकर अलग कर दें।
निकाले हुए पानी में अब 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच बादाम का तेल मिला कर किसी कंटेनर में रख लें।
इस मिक्सचर को आप किसी जार या कंटेनर में स्टोर करके रख लें। इसे सर्दियों में चेहरे को मॉइस्चराइज करने के लिए इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करेगी और सॉफ्ट ग्लोइंग बनाए रखेगी।
इस क्रीम को रोजाना रात को सोने से पहले अपने फेस पर लगाएं। इसके कुछ डॉट्स चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से पूरे चेहरे की मसाज करें।
चावल के पानी के साथ एलोवेरा जेल और बादाम रोगन की इस क्रीम को त्वचा पर लगाने से आपकी स्किन डीपली नरिश रहेगी साथ ही हर सुबह उठने पर चेहरा ग्लोइंग और ब्राइट लगेगा।
इस क्रीम को रोजाना लगाने से न केवल स्किन की ड्राइनेस सही होगी, बल्कि चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद मिलेगी।
इस नेचुरल फेस क्रीम को सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखने के लिए नियमित इस्तेमाल करें।