नेचुरल सनस्क्रीन, जो त्वचा को धूप से बचाएंगे


By Lakshita Negi18, Apr 2025 12:00 PMnaidunia.com

तेज धूप और हानिकारक यूवी रेज किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती है, जिससे टैनिंग, झुर्रियां और सनबर्न जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। बाजार में मिलने वाले सनस्क्रीन हर किसी की स्किन को सूट नहीं करते हैं, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी नेचुरल सनस्क्रीन के बारे में बताएंगे जो स्किन को प्रोटेक्ट करेंगी। 

कोकोनट ऑयल

धूप से बचने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एसपीएफ स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करते हैं और धूप से होने वाली जलन और रूखेपन को कम करते हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज स्किन को ठंडक पहुंचाते हैं और सनबर्न से बचाने में मदद करते हैं। इसका नियमित इस्तेमाल करने से स्किन को नेचुरल प्रोटेक्शन मिलती है।

गाजर का तेल

गाजर के तेल में मौजूद नेचुरल एसपीएफ स्किन को यूवी रेज से बचाने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।

घी का फायदा

देसी घी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने और डीप पोषण देने में मदद करता है। इससे स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन की टैनिंग रोकने में मदद करता है।

खीरे का रस

खीरा स्किन के लिए एक अच्छा नेचुरल सनस्क्रीन है, इसका रस लगाने से स्किन पर ठंडक बनी रहती है और यह स्किन को सूरज की हानिकारक रेज से बचाने में मदद करता है।

टमाटर का रस

टमाटर में लाइकोपीन नामक तत्व होते हैं, जो सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाते हैं। इसका रस स्किन पर लगाने से टैनिंग कम होती है और स्किन को ठंडक मिलती है।

केमिकल्स वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने के बजाए इन नेचुरल सन प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर आजमाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें

सुपर लचीला होगा शरीर, करें 5 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज