बढ़ते उम्र में अक्सर बाल सफेद होने लगते हैं। इसे छुपाने के लिए कुछ लोग मेंहदी तो कुछ लोग हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप भी सफेद बालों को काला करना चाहते हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से बालों को नेचुरली काला करने में मदद मिलेगी।
बालों को काला करने के लिए आंवला काफी फायदेमंद माना जाता है। आंवला पाउडर को बालों में लगाने से बाल काले होते हैं।
बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए कॉफी लगा सकते हैं। इसके लिए कॉफी को पानी में उबालकर उससे बालों को धोएं।
बालों को काला करने के लिए नींबू के साथ शहद मिलाकर लगाएं। इसमें विटामिन-सी पाया जाता है, जो बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है।
बालों को नेचुरली काला करने के लिए और उसे पोषण देने के लिए बालों में बादाम का तेल लगाएं। इससे बालों का रंग काला होता है।
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा पाई जाती है, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं। हल्दी और दही के मिश्रण को बालों में लगाने से बाल काले होते हैं।
नहीं पड़ेगी मेहंदी लगाने की जरूरत, ऐसे करें बालों को काला। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com