Navratri 2022: नवरात्रि में कभी न करें ये काम, परिवार पर आ सकती है विपत्ति


By Sandeep Chourey23, Sep 2022 09:19 AMnaidunia.com

घर में ताला न लगाएं

अगर नवरात्रि के दिनों में आप मां की पूजा करते हैं और घर में कलश की स्थापना की है तो भूलकर भी घर को अकेला न छोड़ें।

दिन में सोने से बचें

नवरात्रि के दौरान दिन में सोने से बचना चाहिए। दिन के समय में भी मां दुर्गा या देवी शक्ति की आराधना करना चाहिए।

बेटियों को दुखी न करें

हिंदू धर्म में कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है। नवरात्रि के दौरान कभी भी बेटियों का दिल नहीं दुखाना चाहिए।

विवादों से रखें खुद को दूर

नवरात्रि में लोगों को उनकी भूल के लिए माफ कर देना चाहिए और किसी भी तरह के विवाद से दूर रहना चाहिए।

लहसुन, प्याज के साथ तामसिक भोजन न करें

नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन करना चाहिए। प्याज, लहसुन, मांस और शराब सबका त्याग करना चाहिए।

दाढ़ी, नाखून व कटिंग न बनाएं

नवरात्रि के दौरान कभी भी दाढ़ी,नाखून और बाल कटवाने से भी बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है।

Freelancer: फ्रीलांस वर्क करते हैं तो इन हेल्थ टिप्स का जरूर करें पालन