नवरात्र में करें लौंग के उपाय, दूर होंगी बाधाएं


By Arbaaj29, Mar 2025 04:33 PMnaidunia.com

नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च, 2025 से होनी है। लोग नौ दिनों का व्रत रखकर देवी मां को प्रसन्न करते हैं। इस दौरान लौंग का उपाय भी करना चाहिए।

लौंग के उपाय

अगर आपके जीवन में बाधाएं लगी हुई हैं, तो उन्हें दूर करने के लिए नवरात्र में लौंग के उपाय करने चाहिए। लौंग का इस्तेमाल धार्मिक कामों में भी किया जाता है।

21 लौंग जलाएं

बाधाओं को दूर करने के लिए नवरात्र में 21 लौंग जलाएं। ऐसा करने से देवी मां आपसे प्रसन्न होंगी और बाधाएं दूर करेंगी।

दीपक में लौंग जलाएं

नवरात्र के दिनों में दीपक जलाना शुभ और फलदायी माना जाता है। सुबह-शाम जब दीपक जलाएं, तो उसमें लौंग की कली भी रखें।

पर्स में रखें लौंग

अगर आपके जीवन में धन से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा करें और पर्स में लौंग रखें।

हवन में डालें लौंग

नवरात्र के अष्टमी और नवमी को हवन करना बहुत शुभ माना जाता है। हवन करने के दौरान उसमें लौंग की कलियां डालनी चाहिए। ऐसा करने से मां दुर्गा खुश होती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मूलांक 3 के लोग कैसे होते हैं?