नवरात्रि के दौरान चांदी से निर्मित लक्ष्मी के चरण घर लेकर आना चाहिए। ये चरण धन स्थान यानी कि तिजोरी में ऐसे रखें जो अंदर की ओर जाते हुए दिखाई दें।
अष्टमुखी रुद्राक्ष को साक्षात देवी का स्वरूप माना गया है। इसे पूजा स्थान में रखकर रोज इसकी पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
नवरात्रि के दौरान पारद से बनी देवी प्रतिमा घर में स्थापित करना चाहिए। इससे हर तरह के दोष दूर हो सकते हैं। वास्तु संबंधित परेशानियां भी दूर होती है।
नवरात्रि के दौरान नवदुर्गा यंत्र की स्थापना अपने घर के मंदिर में करें और रोज इसकी विधि-विधान से पूजा करें। इससे परेशानियां दूर होने लगेगी।
नवरात्री के दौरान एकाक्षी यानी एक आंख वाला नारियल घर में लाकर लाल कपड़े में लपेटकर किचन में ऊंचे स्थान पर लटका दें। इससे धन-धान्य भरा रहेगा।