किसी व्यक्ति की किसी को नजर लगाना एक आम समस्या है, लेकिन नजर लगने से जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है।
नजर दोष को दूर करने के लिए कुछ उपाय है, जो कि बेहद ही कारगर माने जाते हैं। आइए इन असरदार उपायों के बारे में जानते हैं।
अपने अक्सर देखा होगा कि लोग हाथों में काले धागे को बांधते है। हाथ में काला धागा बांधने से नजर दोष से छुटकारा पाया जा सकता है।
मान्यताओं के अनुसार नजर दोष होने पर गले में हनुमान जी का पंचमुखी लॉकेट को भी पहना जा सकता है।
पुरानी झाड़ू के टुकड़े को लें और जिसको नजर लगी हो उसके सिर से लेकर पैर तक सात पर घुमाएं और फिर जला दें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा का जाप करने से भी नजर दोष को दूर किया जा सकता है।
सात लाल मिर्च को ले जो टूटी न हो, फिर सिर से लेकर पैर तक सात पर घुमाएं और आग में जला दें। ऐसा करने से नजर दोष से मुक्ति मिलती है।
अगर आप शनिवार के दिन भगवान हनुमान की मूर्ति से सिंदूर लेकर माथे पर लगाएं, तो नजर दोष से तुरंत छुटकारा पाया जा सकता है।